सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के लिए मांगा प्रस्ताव
बनारस के मानसिक रोग अस्पताल को सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में शामिल करने की तैयारी शुरू हो गई है। अस्पताल प्रबंधन से इसके लिए प्रस्ताव मांगा गया...
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
बनारस के मानसिक रोग अस्पताल को सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में शामिल करने की तैयारी शुरू हो गई है। अस्पताल प्रबंधन से इसके लिए प्रस्ताव मांगा गया है। सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में इसके शामिल होने के बाद अस्पताल में कई सुविधाएं बढ़ जाएगी।
पांडेयपुर स्थित अस्पताल में प्रतिदिन 400-500 मरीज आते हैं। इनमें आस-पास के जिलों के लोग भी शामिल हैं। यहां कई सुविधाओं का अभाव है। वार्ड की कमी है। सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनने पर वार्डों की संख्या बढ़ जाएगी। बेड बढ़ जाएंगे। मरीजों को भी विभागावार देखा जा सकेगा। अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रस्ताव भेज दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही कुछ सुविधाएं मिल जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।