Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीSecurity Guard Injects Children at Varanasi Hospital Video Goes Viral

वार्ड में इंजेक्शन लगा रहे सुरक्षा गार्ड की वीडियो वायरल

वाराणसी के मंडलीय अस्पताल में एक सुरक्षा गार्ड बच्चों को इंजेक्शन लगाता है। वीडियो वायरल होने पर अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आरोपी गार्ड को हटा दिया गया और जांच शुरू हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 1 Sep 2024 09:47 PM
share Share

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। मंडलीय अस्पताल के बाल रोग विभाग में एक सुरक्षा गार्ड बच्चों को इंजेक्शन लगाता है। रविवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से अस्पताल समेत स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आरोपी गार्ड को वार्ड से हटा दिया गया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

इस मामले में अस्पताल एसआईसी डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि ट्रेंड कर्मी ही इंजेक्शन लगा सकता है। उसे इंजेक्शन के लिए अनुमति किसने दी इसकी जांच की जाएगी। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि पूरे मामले में जांच की जाएगी। मंडलीय अस्पताल के बाल रोग विभाग में सुरक्षाकर्मी शुभम कुमार विश्वकर्मा की ड्यूटी लगी थी। आरोप है कि वह अपना काम छोड़कर बच्चों को इंजेक्शन लगाने लगा। इसके साथ अभिभावकों से वही बात करता है। रविवार को वह इंजेक्शन लगा रहा था इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें