वार्ड में इंजेक्शन लगा रहे सुरक्षा गार्ड की वीडियो वायरल
वाराणसी के मंडलीय अस्पताल में एक सुरक्षा गार्ड के बच्चों को इंजेक्शन लगाने का वीडियो वायरल हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गार्ड को हटा दिया है। मामले की जांच की जा...
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। मंडलीय अस्पताल के बाल रोग विभाग में एक सुरक्षा गार्ड बच्चों को इंजेक्शन लगाता है। रविवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से अस्पताल समेत स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आरोपी गार्ड को वार्ड से हटा दिया गया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
इस मामले में अस्पताल एसआईसी डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि ट्रेंड कर्मी ही इंजेक्शन लगा सकता है। उसे इंजेक्शन के लिए अनुमति किसने दी इसकी जांच की जाएगी। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि पूरे मामले में जांच की जाएगी। मंडलीय अस्पताल के बाल रोग विभाग में सुरक्षाकर्मी शुभम कुमार विश्वकर्मा की ड्यूटी लगी थी। आरोप है कि वह अपना काम छोड़कर बच्चों को इंजेक्शन लगाने लगा। इसके साथ अभिभावकों से वही बात करता है। रविवार को वह इंजेक्शन लगा रहा था इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।