Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीSDM took feedback on the sensitivity of polling stations

एसडीएम ने मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता का लिया फीडबैक

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसडीएम सदर प्रमोद कुमार पांडेय ने क्षेत्र के धौरहरा कुटी स्थित प्राइमरी स्कूल, रजवाड़ी, कैथी स्थित मतदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 3 April 2021 03:20 AM
share Share

चौबेपुर (वाराणसी)। हिन्दुस्तान संवाद

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसडीएम सदर प्रमोद कुमार पांडेय ने क्षेत्र के धौरहरा कुटी स्थित प्राइमरी स्कूल, रजवाड़ी, कैथी स्थित मतदान केंद्रों का दौरा किया। एसडीएम ने चुनावों में संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्लस बूथों के बारे में जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि पिछले लोकसभा, विधानसभा या पंचायत चुनाव में मतदान केंद्रों पर शांतिभंग, बवाल या बूथ कैपचरिंग या किन बूथों पर बवाल या अशांति की आशंका है, इसकी जानकारी ली। पुलिस को निर्देश दिया कि क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सतर्क दृष्टि रखी जाए। अवैध रूप से देसी शराब बनाने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। इसकी सूचना प्रतिदिन कार्यालय में दी जाए। ताकि पंचायत चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से हो। इस दौरान सीओ अभिषेक कुमार पांडेय, थाना अध्यक्ष चौबेपुर राजेश त्रिपाठी भी साथ रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें