Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsSarnath to Showcase Buddha s Life through Advanced 8D Light and Sound Show

आठ करोड़ से अत्याधुनिक होगा लाइट ऐंड साउंड शो

Varanasi News - सारनाथ में भगवान बुद्ध के जीवन की कथा को 8-डी सिस्टम से लाइट ऐंड साउंड शो के जरिए दिखाया जाएगा। इस पर लगभग आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे। शो की अवधि 45 मिनट होगी और इसे हिंदी, इंग्लिश और पालि में प्रस्तुत...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 9 May 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
आठ करोड़ से अत्याधुनिक होगा लाइट ऐंड साउंड शो

वाराणसी, संवाददाता। सारनाथ में भगवान बुद्ध के जीवन की कथा नए रंग-रूप में सुनने और देखने को मिलेगी। लाइट ऐंड साउंड शो को अत्याधुनिक तकनीकी 8-डी सिस्टम से कराने की तैयारी है। इस पर करीब आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे। शो की अवधि 20 मिनट और बढ़ा दी गई है। अब भगवान बुद्ध के संपूर्ण जीवनी को लेज़र प्रोजेक्शन से दिखाया जाएगा। इसकी शुरुआत अधिकतम दो महीने में हो जाएगी। पर्यटन उपनिदेशक राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि सारनाथ में लाइट ऐंड शो 8-डी सिस्टम, 7 चैनल ऑडियो सिस्टम से प्रसारित किया जाएगा। जिससे साउंड इफेक्ट तथा क्वालिटी उम्दा हो जाएगी।

लेज़र प्रोजेक्शन एंड शो 4-के क्वालिटी और 3-डी इफेक्ट के साथ दिखाया जाएगा। इससे पिक्चर क्वालिटी में और भी बढ़ोतरी हो जाएगी। शो की अवधि 25 मिनट से बढ़ाकर 45 मिनट कर दी जाएगी। इससे भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े सभी स्थानों का प्रसंग दिखाया जा सकेगा। उन्होंने ने बताया कि हिंदी और इंग्लिश में संचालित होने वाले लाइट एंड साउंड शो में तीसरी भाषा के रूप में पालि को जोड़ा जाना प्रस्तावित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें