Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीSarnath s Pro-Poor Tourism Project Boosts Employment and Heritage Revival

प्रो-पुअर प्रोजेक्ट से सारनाथ में बढ़ेगा पर्यटन व रोजगार

वाराणसी में सारनाथ के प्रो-पुअर टूरिज्म प्रोजेक्ट से पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। विश्व बैंक की सहायता से 90 करोड़ की लागत से कार्य हुआ है। प्रधानमंत्री 20 अक्टूबर को उद्घाटन करेंगे। इस योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 15 Oct 2024 09:56 PM
share Share

वाराणसी, हिटी। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा कि सारनाथ में प्रो-पुअर टूरिज्म से हुए पुनर्विकास के कार्यों से पर्यटन के साथ-साथ रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। विश्व बैंक की सहायता से लगभग 90  करोड़ की लागत से  प्रो-पुअर  प्रोजेक्ट का कार्य हुआ है।  प्रधानमंत्री 20 अक्तूबर के आगामी दौरे पर परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि सारनाथ के आसपास के रहने वालों की आय बढ़े और उन्हें अवसर मिले। सारनाथ और उसके आसपास के चौराहों और तिराहों  का सुंदरीकरण किया गया है। लास्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत 29 स्मारकों को आपस में जोड़ने और जीर्णोद्धार का कार्य हुआ है। धर्मपाल मार्ग का  सुंदरीकरण,  स्ट्रीट लाइटिंग कराई गई है। ऋषिपत्तन एवं अशोक मार्ग पर हेरिटेज स्ट्रीट लाइट, फसाड लाइट, व्यवस्थित  पार्किंग, ठेले-खोमचे वालों का पुनर्वास किया जा रहा है।

यहां हेरिटेज लुक वाले कियोस्क होंगे, जिसमें बनारस समेत, किसी देश विशेष के खानपान की सुविधा होगी। सोविनियर, जीआई उत्पाद, ओडीओपी आदि की दुकानें भी होगी।  खूबसूरत पैडेस्ट्रियल पथ, पर्यटकों को बैठने के लिए आरामदायक जगह बनाई गई है। सीसीटीवी, दिव्यांगजनों एवं वृद्ध पर्यटकों की सुविधा के लिए गोल्फ कार्ट की व्यवस्था, बिजली तारों को अंडरग्राउंड किया गया है। ड्रेनेज कार्य, वाटर हार्वेस्टिंग पर भी कार्य हो रहा है। योजना में पर्यटकों की सुविधा केंद्रों के अलावा स्थानीय लोगों के व्यापार का खास ध्यान रखा गया है। ताकि यहां के लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ सके। जीविकोपार्जन के लिए 2811 कामगारों को  प्रशिक्षण, उनके काम सम्बंधित 303 कामगारों को टूल किट दिया गया है। नए कामगारों को भी प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। स्थानीय वेंडरों को अतिथियों के स्वागत के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें