Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsSarnath Police Arrests Two for Rs 3 Crore Fraud Promising Jobs and Investments

तीन करोड़ की ठगी में रेलवे के गेटमैन समेत दो गिरफ्तार

Varanasi News - सारनाथ पुलिस ने नौकरी दिलाने और निवेश के नाम पर लोगों से 3 करोड़ की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक रेलवे का गेटमैन है। आरोपियों से गहन पूछताछ की गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 2 Jan 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on

सारनाथ, संवाददाता। बीएचयू समेत अन्य विभागों में नौकरी दिलाने, शेयर बाजार में निवेश और जमीन में निवेश के बाद हर महीने मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर कई लोगों से 3 करोड़ की ठगी में सारनाथ पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक रेलवे का गेटमैन है।

सारनाथ पुलिस ने शक्तिपीठ कॉलोनी (बरईपुर) निवासी चंद्रमणि कुशवाहा, मवइया के सिद्धि रेजीडेंसी अपार्टमेंट निवासी अवधेश कुमार को गिरफ्तार किया। सारनाथ थाने में दोनों आरोपियों से डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा और एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने गहन पूछताछ की। चंद्रमणि सेना से रिटायर है। इसके बाद वह पूर्वोत्तर रेलवे में गेटमैन के पद पर तैनात था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें