Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीSardar Vallabhbhai Patel s 148th Birth Anniversary Celebrated with Competitions at Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth

प्रतियोगिता के माध्यम से सरदार पटेल का स्मरण

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर नाट्य मंचन, भाषण, कविता लेखन, निबंध लेखन एवं देशभक्ति एकल गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 22 Nov 2024 11:56 PM
share Share

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर शुक्रवार को नाट्य मंचन, भाषण, कविता लेखन, निबन्ध लेखन एवं देशभक्ति एकल गीत प्रतियोगिता हुई। स्पर्धाएं विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों के बीच हुईं।

मानविकी संकाय स्थित नाट्य कला अनुभाग में आयोजित एकल नाट्य में प्रतिभागियों ने लौह पुरुष के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं आजाद भारत के निर्माण में उनके योगदान तथा सामाजिक मुद्दों को बखूबी समाहित किया। निर्णायक मंडल में प्रो. वंदना सिन्हा एवं डॉ. प्रीति त्रिपाठी रहीं। अंत में विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिया गया। संचालन डॉ. दुर्गेश उपाध्याय एवं धन्यवाद डॉ. सुनील विश्वकर्मा ने दिया।

भाषण में दिखाई क्षमता

मानविकी संकाय स्थित स्मार्ट कक्ष में ‘लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं राष्ट्रीय एकता विषयक भाषण प्रतियोगिता हुई निर्णायक मंडल में हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो.श्रद्धानंद एवं राजनीति विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. नदंलाल रहे। प्रतियोगिता में निलेश, अंकित, रंजीत, संतुष्टि, खुशी, सोनाली, श्वेता, धीरज, कोमल सहित 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया। संचालन डॉ. रीना चटर्जी एवं धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने दिया।

कविता एवं निबंध लेखन

मानविकी संकाय स्थित कक्ष सं. 19 में प्रथम चक्र की कविता लेखन प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो. सभाजीत सिंह यादव एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. राजमुनि रहे। मानविकी संकाय के थिएटर कक्ष में निबंध लेखन में विभिन्न संबद्ध कॉलेजों के 17 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। सभी को छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र ने प्रमाणपत्र दिये।

देशभक्ति गीतों की गूंज

मंच कला विभाग में देशभक्ति एकल गीत प्रतियोगिता हुई। प्रथम चक्र में पहले तीन स्थानों पर रहने वाली टीमों ने निर्णायक दौर में प्रतिभाग किया। निर्णायक प्रो. भारती रस्तोगी एवं डॉ. अपर्णा शुक्ला रही। संचालन डॉ. आकांक्षी एवं धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता घोष ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें