Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीSanskrit Week Inaugurated at Sampurnanand Sanskrit University

संस्कृत सप्ताह शुरू, होंगे विविध आयोजन

वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने संस्कृत को भारतीय ज्ञान परम्परा की प्रतिष्ठित भाषा बताया। समारोह की...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 17 Aug 2024 08:50 PM
share Share

वाराणसी वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शनिवार से संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ हुआ। 23 अगस्त तक चलने वाले इस सप्ताह में विविध आयोजन होंगे। शनिवार को योगसाधना केंद्र में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्धा (महाराष्ट्र) स्थित अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने कहा कि देववाणी संस्कृत ही दुनिया में भारतीय ज्ञान परम्परा एवं भारतीय संस्कृति को प्रतिष्ठित करने वाली भाषा है। यह सिर्फ भाषा ही नहीं अपितु योग, अनुशासन, संस्कार और निष्ठा का भाव जागृत करने का विशिष्ट साधन हैं। समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रो. हरिशंकर पांडेय ने संस्कृत के उन्नति के लिए विविध उदाहरण को देते हुए बताया कि दैनिक जीवन में संस्कृत का आचरण करने से ही संस्कृत का उत्थान होगा। समारोह के संयोजक प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी ने कहा कि संस्कृत के उत्थान से न केवल भारतवर्ष की उन्नति अपितु पूरे विश्व का कल्याण होगा। संचालन डॉ. कुंज बिहारी द्विवेदी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ ज्ञानेन्द्र सांपकोटा ने किया। इस मौके पर प्रो. रमेश प्रसाद, प्रो. रामपूजन पांडेय, डॉ. मधुसूदन मिश्र, डॉ. दुर्गेश पाठक, डॉ. विशाखा शुक्ला, डॉ. जयन्तपति त्रिपाठी, डॉ आशीष मणि त्रिपाठी के साथ छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें