नकल शिकायत पर निरस्त होगी मान्यता : कुलपित
Varanasi News - वाराणसी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 2 जनवरी से शुरू होंगी। कुलपति ने परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सभी केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिए हैं। परीक्षा में गड़बड़ी या...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं दो जनवरी से शुरू हो रही हैं। मंगलवार को दूसरे दिन बचे हुए 180 केंद्रों के अध्यक्षों ने विश्वविद्यालय से गोपनीय सामग्री प्राप्त की। मंगलवार को कुलपति ने सभी केंद्रों को पूरी शुचिता से परीक्षा आयोजित कराने का निर्देश दिया। चेतावनी दी कि परीक्षा में गड़बड़ी या नकल की शिकायत मिलती है तो महाविद्यालय का मान्यता रद्द कर दी जाएगी। संस्कृत विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा के लिए कुल 325 केंद्रों का निर्धारण किया गया है। परीक्षा सामग्री का वितरण सोमवार से शुरू हुआ था। पहले दिन उत्तर प्रदेश के साथ दूसरे राज्यों में बने केंद्रों के कुल 145 केंद्राध्यक्षों ने परीक्षा सामग्री और गोपनीय थैला प्राप्त किया। मंगलवार को दूसरे दिन के वितरण कार्य के दौरान बचे हुए 180 केंद्रों को परीक्षा सामग्री दी गई। कुलपति ने इस दौरान सभी केंद्रों को निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के कदाचार पर अवमानना शुल्क भी लगेगा।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधाकर मिश्र ने बताया कि परीक्षा की निगरानी के लिए पर्यवेक्षण दल भी बनाया गया है। कई बार पर्यवेक्षकों को केंद्र में जाने से रोकने की शिकायतें सामने आती हैं। पर्यवेक्षक को रोकने या निरीक्षण कार्य में सहयोग न करने पर महाविद्यालय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी जिलों के अधिकारियों को भी परीक्षा के आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए भी पत्र लिखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।