ऑनलाइन संस्कृत केंद्र ने दीं 40 विद्यार्थियों को उपाधियां
Varanasi News - वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र से दो वर्षों में 1857 विद्यार्थियों को उपाधियां दी गईं। संगोष्ठी और उपाधि वितरण समारोह में 40 विद्यार्थियों को उपाधियां...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र से दो साल में कुल 1857 विद्यार्थियों को उपाधियां दी गईं। इसमें देशभर से ऑनलाइन कोर्स करने वाले हर उम्र के लोग, गृहिणियां और नौकरीपेशा शामिल हैं। बुधवार को विश्वविद्यालय में संगोष्ठी और उपाधि वितरण समारोह हुआ। 40 सफल विद्यार्थियों को उपाधियां दी गईं।
पाणिनी भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काशी महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि संस्कृत भाषा को आचार्यों और विद्यार्थियों तक सीमित रखने के बजाए ऑनलाइन तरीकों से सभी को इसकी शिक्षा देना सराहनीय कदम है। विशिष्ट अतिथि काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि संस्कृत ज्ञान और समर्पण की भाषा है। अध्यक्षता संस्कृत विवि के कुलपति प्रो.• बिहारी लाल शर्मा ने की। इस दौरान मंच से उपाधि प्राप्त करने वालों में शशीन्द्र मिश्र, मुकुल चौधरी, पवन कुमार शर्मा, कृष्णमणि उपाध्याय शेफाली, वृज वीर, उमा उपाध्याय, प्रधान उपाध्याय आदि थे। इस दौरान ‘ऑनलाइन प्रशिक्षण की उपादेयता: एनईपी 2020 पर कुल चार सत्रों में संगोष्ठी हुई। केंद्र के निदेशक प्रो. रमेश प्रसाद, उपनिदेशक डॉ. मधुसूदन मिश्र, प्रो. विष्णुपद महापात्र, कुलसचिव राकेश कुमार, प्रो. रामपूजन पाण्डेय, प्रो. हरिशंकर पाण्डेय, प्रो. विजय कुमार पाण्डेय, प्रो. विधु द्विवेदी, डॉ. पद्माकर मिश्र आदि रहे।
ज्योतिष सीखने को सबसे ज्यादा उत्सुकता
संस्कृत विवि के ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र से सत्र 2024 के कुल 820 और 2025 के 1037 विद्यार्थियों की उपाधियां जारी की गईं। इसमें त्रैमासिक तीन बैच, छह मासिक दो और वार्षिक डिप्लोमा एक बैच की उपाधि दी गई। सत्र-2025 में ज्योतिष और कुंडली विज्ञान के प्रति उत्सुकता सबसे ज्यादा रही। 341 विद्यार्थियों ने इसमें एकवर्षीय डिप्लोमा लिया। दूसरे स्थान पर कर्मकांड में 178 ने उपाधि प्राप्त की। वास्तु विज्ञान में 118 उपाधिधारक हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।