Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsSampurnanand Sanskrit University Announces Semester Exam Schedule for Shastri and Acharya Courses

शास्त्री और आचार्य की परीक्षाओं की समय सारिणी घोषित

Varanasi News - संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शास्त्री और आचार्य पाठ्यक्रम की सेमेस्टर परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी गई है। परीक्षाएं 2 जनवरी 2025 से शुरू होंगी और 12 जनवरी को समाप्त होंगी। पहली पाली में...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 30 Dec 2024 12:24 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, मुख्य संवावददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शास्त्री और आचार्य पाठ्यक्रम की सेमेस्टर परीक्षा की समय सारिणी रविवार को जारी कर दी गई। शास्त्री के प्रथम, तृतीय और चतुर्थ तथा आचार्य प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं दो जनवरी 2025 से आरंभ होंगी।

जारी की गई समय सारिणी के अनुसार परीक्षा 12 जनवरी को समाप्त होंगी। प्रथम पाली में प्रात: नौ से मध्याह्न 12 बजे तक शास्त्री प्रथम और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। दूसरी पाली में शास्त्री तृतीय एवं आचार्य तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। परीक्षा का समय अपराह्न एक बजे से सायं चार बजे तक निधारित किया गया है। विश्वविद्यालय परिसर के परीक्षा केंद्र में होने वाली परीक्षाओं के लिए केंद्राध्यक्षों के नाम की घोषणा भी कर दी गई है। प्रथम पाली की परीक्षाओं के लिए प्रो. शंभुनाथ शुक्ल एवं द्वितीय पाली की परीक्षाओं के लिए प्रो. हरिशंकर पांडेय को केंद्राध्यक्ष बनाया गया है। केंद्राध्यक्षों के लिए 25 सूत्री दिशानिर्देश भी रविवार को जारी कर दिए गए हैं। इस दिशा निर्देश में उन्हें परीक्षा संबंधी विभिन्न प्रक्रियाओं को संपादित करने के लिए बनाए गए नियमों के बारे में जानकारी दी गई है। परिस्थिति विशेष में कोई निर्णय करने के लिए उन्हें परीक्षा नियंता एवं कुलपति से संपर्क करने को कहा गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधाकर मिश्र के अनुसार परीक्षाओं के शुचितापूर्ण संचालन के लिए 32 कक्ष निरीक्षकों की सूची भी जारी कर दी गई है। तीन परीक्षा परिचारक और दो कार्यालय सहायकों के नाम भी इस सूची में शामिल हैं। परीक्षा से संबंधित समस्त विवरण संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की वेवसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा संबंधी सूचनाओं की विस्तृत जानकारी के लिए परीक्षार्थी एक जनवरी तक विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें