खुलासा: ठेकेदार और नदेसर में हत्या एक ही गिरोह ने की

सिगरा की विद्याविहार कॉलोनी में 11 अक्तूबर को ठेकेदार विशाल सिंह और नदेसर में अनंता 17 अक्तूबर को श्रवण की हत्या एक ही गिरोह ने की थी। यह दावा एसएसपी आरके भाररद्वाज ने दोनों वारदातों की सीसीटीवी...

वाराणसी कार्यालय संवाददाता Thu, 19 Oct 2017 07:46 PM
share Share
Follow Us on

सिगरा की विद्याविहार कॉलोनी में 11 अक्तूबर को ठेकेदार विशाल सिंह और नदेसर में अनंता 17 अक्तूबर को श्रवण की हत्या एक ही गिरोह ने की थी। यह दावा एसएसपी आरके भाररद्वाज ने दोनों वारदातों की सीसीटीवी फुटेज के मिलान के बाद किया है। घटना में शामिल शातिर अपराधी गुड्डू मामा और आबिद को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस गिरोह के आका व इनामिया बदमाश रईस बनारसी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। वारदात के दौरान रईस का भी बनारस में लोकेशन था। बदमाशों ने दो करोड़ रुपये के लेन-देन के विवाद और निकाय चुनाव में सभासद को रास्ते से हटाने के लिए नदेसर गये थे शूटर। 

बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी आरके भारद्वाज ने बताया कि गुड्डू मामा से पूछताछ में पता चला कि सपा के निवर्तमान सभासद विजय जायसवाल से उसकी पुरानी रंजिश है। सभासद ने उसे पुलिस मुठभेड़ में मरवाने की साजिश रची थी। तभी से वह विजय को मारना चाहता था। इसके साथ ही विजय की हत्या कर वह उसी क्षेत्र से चुनाव भी जीतना चाहता था, जिसमें विजय बाधक थे। वह आबिद सिद्दीकी के साथ सभासद की हत्या करने आया था पर कार्यालय में न पाकर गुस्से में उसने श्रवण की हत्या कर दी। 

ठेकेदार विशाल सिंह के बारे में बताया कि उन्होंने चंदौली निवासी अपने बिजनेस पार्टनर का करीब दो करोड़ रुपया हड़प लिया था। पंकज सिंह ने उन दोनों को विशाल को मारने की सुपारी दी थी। इसके बाद उन्होंने घटना को अंजाम दिया। इसके बदले में पंकज सिंह ने सभासद के चुनाव में उसका पूरा खर्च उठाने और बोल्डर के बिजनेस में पार्टनर बनाने की बात कही थी। पंकज सिंह ने आबिद को गया (बिहार) में बुलाकर असलहों की व्यवस्था भी करायी थी। 

पुलिस पंकज की तलाश कर रही है। गुड्डू मामा पर वाराणसी पुलिस ने 20 हजार रुपये और मिर्जापुर पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जबकि आबिद सिद्दीकी पांच हजार का इनामिया है। इनके पास से .32 बोर के दो और 9 एमएम की एक पिस्टल और एक बाइक बरामद हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें