अभिनेत्री साई पल्लवी ने लिया बाबा का आशीर्वाद
Varanasi News - दक्षिण भारतीय अभिनेत्री साई पल्लवी ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा का आशीर्वाद लेकर फिल्म ‘रामायण’ में माता सीता की भूमिका के लिए तैयारी की। उनके साथ परिवार भी था। उन्होंने इस किरदार...
वाराणसी, मुख्य संवाददाता। दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री साई पल्लवी फिल्म ‘रामायण से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। इसमें वह रणबीर कपूर के साथ माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी।
इस नई शुरुआत से पूर्व सोमवार को उन्होंने बाबा विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ उनके परिजन भी रहे। अन्नपूर्णा मंदिर के गर्भगृह में पूजन के दौरान वह भावुक हो उठीं। मंदिर के पुजारी ने जब उन्हें प्रसाद भेंट किया तो उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में साई पल्लवी ने बताया कि ‘रामायण फिल्म में माता सीता की भूमिका को लेकर वह बहुत ज्यादा उत्सुक हैं। अपनी माता सीता से जुड़ी कथाओं का अध्ययन करके वह इस किरदार में उतरने की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि काशी की यह यात्रा मेरे लिए बहुत मददगार सिद्ध होगी। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी करेंगे। जनवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।