Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीSadhguru Jaggi Vasudev Kangana and Juhi took interviews in the streets and temples of Kashi

काशी की गलियों अौर मंदिरों में घूमे सद्गुरु, कंगना के साथ जूही ने लिया इंटरव्यू, देखिये VIDEO

ईशा सेक्रेड बाक्स द्वारा आयोजित काशी क्रम के आठवें संस्करण लाइटिंग विद लाइट के दूसरे दिन मंगलवार को सद्गुरु जग्गी वासुदेव काशी की गलियों में घूमे अौर काशी करवत, पशुपतिनाथ मंदिर, रामेश्वर आदि...

Yogesh Yadav वाराणसी प्रमुख संवाददाता , Tue, 24 Sep 2019 08:50 PM
share Share

ईशा सेक्रेड बाक्स द्वारा आयोजित काशी क्रम के आठवें संस्करण लाइटिंग विद लाइट के दूसरे दिन मंगलवार को सद्गुरु जग्गी वासुदेव काशी की गलियों में घूमे अौर काशी करवत, पशुपतिनाथ मंदिर, रामेश्वर आदि मंदिरों में दर्शन पूजन किया। सद्गुरु ने इस दौरान अभिनेत्री जूही चावला अौर कंगना रनौत को शिव की महिमा पर साक्षात्कार दिया। पशुपतिनाथ मंदिर में जूही चावला के साथ एक घंटे अौर कंगना रनौत के साथ 40 मिनट सद्गुरु की बातचीत हुई। 

रामेश्वर में उन्होंने दो घंटे का लंबा साक्षात्कार कंगना को दिया। जूही चावला ने मुक्ति की लालसा और अद्भुत नगरी काशी के बारे में विस्तृत प्रश्न पूछे। कंगना ने मणिकर्णिका में खुले दाह संस्कार के महत्व के बारे में सद्गुरु से पूछे कई रहस्यमय पहलुओं को स्पर्श किया। 

सद्गुरु ने कहा कि काशी में मंदिरों की ऊर्जा, गंगाजल के महत्व, कई अन्य संभावित सवालों के बीच ग्रहणशील हो सकते हैं। मणिकर्णिका घाट के बारे में बात करते हुए, सद्गुरु ने कहा कि काशी के केंद्र में मणिकर्णिका में शवों का खुले में अंतिम संस्कार किए जाने के पीछे बड़ा रहस्य है। समाज में अज्ञानता मृत्यु को छिपाती है। काशी में मणिकर्णिका घाट पर महाश्रमण मृत्यु या मृतकों का महिमामंडन नहीं, बल्कि लोगों को नश्वरता जो मानव अस्तित्व की सबसे मौलिक वास्तविकता है, के प्रति जागरूक करने का तंत्र है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें