धर्मांतरण, जनसांख्यिकी के मुद्दे पर एकजुट हों संगठन
वाराणसी में आरएसएस और इसके आनुषांगिक संगठनों की समन्वय बैठक हुई। बैठक में धर्मांतरण, जनसांख्यिकी में परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने एकजुट होकर रणनीति बनाने का निर्णय लिया।...
वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता आरएसएस और आनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों की रविवार को समन्वय बैठक हुई। सुंदरपुर स्थित धीरेंद्र महिला महाविद्यालय में भाजपा, संस्कार भारती, सेवा भारती, विश्व हिन्दू परिषद, विद्या भारती, आरोग्य भारती समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में धर्मांतरण, जनसांख्यिकी में परिवर्तन जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई। विभिन्न संगठनों से इन मुद्दों पर एकजुट होकर रणनीति बनाकर काम करने को कहा गया।
क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में संघ के आनुषांगिक संगठन काम करते हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग-व्यापार, कला, संस्कृति के क्षेत्र में काम करने संगठन अभी तक संबंधित क्षेत्र तक सीमित हैं। लेकिन अब एकजुट होकर कुछ मुद्दों पर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि अब आरएसएस की समन्वय बैठक हर तीन माह पर होगी और अन्य संगठनों को भी दो से तीन माह में अलग बैठक करनी चाहिए। प्रांत प्रचारक रमेश कुमार ने कहा कि नई चुनौतियों को देखते हुए नये तरीके से काम करने की जरूरत है। बैठक में सरकार की नीतियों और उसके प्रभावों पर भी चर्चा हुई। संगठनों के पदाधिकारियों से विभागीय कार्यशैली को लेकर भी फीडबैक लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।