जरूरतमंदों को बांटे कंबल, स्वास्थ्य जांच
Varanasi News - रोहनिया (वाराणसी) में सृजन सामाजिक विकास न्यास ने मुड़ादेव गांव में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। विधायक डॉ. सुनील पटेल ने कंबल वितरण और पौधरोपण किया। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 100 से अधिक लोगों ने...
रोहनिया (वाराणसी)। सृजन सामाजिक विकास न्यास की ओर से रविवार को मुड़ादेव गांव में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सुनील पटेल, संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं वन विभाग के रेंज ऑफिसर दिवाकर दुबे ने कंबल वितरण और पौधरोपण किया। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 100 से अधिक लोगों ने डॉक्टरों से परामर्श लिया और मधुमेह, बीपी आदि की जांच की गई। मरीजों को दवा भी वितरित की गई। इस दौरान जेन काशी हॉस्पिटल के निदेशक डिंपल परमार, किशन शाह, अमित सिंह, अक्षय नायक, डॉ. शुभम, अजीत, अमन, हर्ष, रिंकी, मानस सिंह, राजकुमार वर्मा, राम अनुज पटेल, सुरेश पटेल, रामलखन पाल, राजकुमार विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।