Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsRobbery at Jewelry Store Thieves Escape with 5 Lakh Worth of Gold in Chiraigaon

ज्वेलरी की दुकान से पांच लाख के जेवर लेकर चंपत

Varanasi News - चिरईगांव के गौरा कला बाजार में धरम सेठ की ज्वेलरी दुकान से दो उचक्के 5 लाख रुपये के सोने के जेवर चुरा ले गए। उनमें से एक का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 22 Feb 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on
ज्वेलरी की दुकान से पांच लाख के जेवर लेकर चंपत

चिरईगांव, संवाद। गौरा कला (चौबेपुर) बाजार स्थित धरम सेठ की ज्वेलरी की दुकान से दो उचक्के शनिवार को पांच लाख के जेवर लेकर चंपत हो गए। उनमें से एक का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। चौबेपुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की पहचान में जुटी है।

धरम सेठ ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम करीब 5 बजे दो व्यक्ति काली बाइक से आभूषण खरीदने आए थे। एक जोड़ी पायल और सोने की नाक की एक कील 5500 रुपये में खरीदी और भुगतान किया। फुटकर पैसा न होने पर धरम सेठ पास की दूसरी दुकान पर गए। अपनी दुकान में मां को बैठाया था। इस दौरान धरम सेठ की मां को चमका देकर उचक्के सोने के गहनों से भरा डिब्बा लेकर भाग निकले। जब धरम सेठ लौटे तो दोनों युवक जा चुके थे। गहनों का मिलान करने पर एक डिब्बा नहीं मिला। इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी चौबेपुर जगदीश कुशवाहा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उचक्कों की पहचान कर जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें