असि के उद्गम स्थल के पुनरुद्धार का खाका जल्द तैयार होगा
Varanasi News - वाराणसी में, आईआईटी बीएचयू के विशेषज्ञों ने असि नदी पर अध्ययन के बाद वीडीए अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में असि नदी के पुनरुद्धार के लिए तालाबों की सफाई एवं जीर्णाेद्धार के कार्यों की चर्चा हुई।...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। असि वर्तमान में जीवित नदी है और जलग्रहण क्षेत्र में वनस्पति एवं जीव जंतु से समृद्ध विकसित बायोडायवर्सिटी विद्यमान है। यह निष्कर्ष मंगलवार को आईआईटी बीएचयू के विशेषज्ञों ने असि नदी पर अध्ययन के बाद वीडीए अधिकारियों के साथ बैठक में रखा। वीडीए मुख्यालय में बैठक के दौरान असि नदी के पुनरुद्धार के लिए ड्रॉइंग, डिजाइन और डीपीआर की तैयारी की प्रगति पर चर्चा हुई।
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा कि असि नदी के उद्गम स्थल के पास कर्दमेश्वर, कंदवा, कंचनपुर तालाबों की सफाई एवं जीर्णाोद्धार कराया जाएगा। इसके लिए जल्द ही खाका तैयार करके काम शुरू होगा।
आईआईटी बीएचयू के प्रो. प्रभात कुमार सिंह, प्रो. बृन्द कुमार ने कहा कि इन तालाबों को संरक्षित रखते हुए असि नदी के पुनर्जीवन एवं पुनरुद्धार करना आवश्यक है। डॉ. शिशिर गौर ने जलकल विभाग एवं जल निगम के अधिकारियों से उद्गम स्थल के आसपास सीवर लाइन प्रोजेक्ट की जानकारी ली।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस प्रोजेक्ट की समीक्षा हर 15 दिन पर होगी। बैठक में डॉ. पद्मा सोनी, मेघा झा, स्नेहा, अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, एसई अरविंद कुमार शर्मा, एई मो. एजाज, राम अवतार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।