नक्शा गबन में रिटायर लेखपाल पर केस
राजातालाब थाने में सेवानिवृत्त लेखपाल दिवाकर उपाध्याय के खिलाफ दो राजस्व गांवों का नक्शा न जाम करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। एसडीएम के आदेश पर यह मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने...
रोहनिया, संवाद। राजातालाब थाने में सेवानिवृत्त लेखपाल दिवाकर उपाध्याय के खिलाफ दो राजस्व गांवों का नक्शा न जाम करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। राजातालाब तहसील के रजिस्टार कानूनगो अभय कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसडीएम राजातालाब साईं आश्रित शाकमूरी ने बीते 21 नवम्बर को केस दर्ज कराने का आदेश दिया था। रजिस्टार कानूनगो ने बताया कि सेवानिवृत्त लेखपाल दिवाकर उपाध्याय मंडुवाडीह के आफिसर कॉलोनी का निवासी है। उसने राजस्व ग्राम छितौनी और माधोपुर का सरकारी अभिलेख बंदोबस्ती नक्शा फदचार्ज में या कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया। तहरीर के आधार पर सेवानिवृत्त लेखपाल के विरुद्ध नक्शा गबन करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।