देवी पर टिप्पणी करते हुए लगाए धार्मिक नारे
बड़ागांव के अनेई में अभद्र धार्मिक टिप्पणी और इस्लामिक राज की स्थापना के नारेबाजी का मामला सामने आया है। लोकनाथ शुक्ला की शिकायत पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपियों ने शुक्ला को...
बड़ागांव, संवाद। बड़ागांव के अनेई में अभद्र धार्मिक टिप्पणी, इस्लामिक राज की स्थापना से संबंधित नारेबाजी का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी लोकनाथ शुक्ला की तहरीर पर बड़ागांव पुलिस ने आठ नामजद समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की कुल 11 धाराओं में केस दर्ज किया है। लोकनाथ का कहना है कि विरोध पर आरोपियों ने उसे तलवार लेकर दौड़ा लिया। आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस दबिश दे रही है।
लोकनाथ शुक्ला ने बताया कि रविवार सुबह करीब 10:30 बजे वह अरविन्द गुप्ता की मिठाई की दुकान पर बैठे थे। तभी अनेई के मेराज अहमद, इरफान अहमद, इम्तियाज, इलियास अहमद, इलियास का पुत्र ताहिर अली, मुस्तफा, मुस्तफा के पुत्र अल्ताफ और शहजाद उर्फ सरजू समेत अन्य नौ देवियों के विषय में अभद्र टिप्पणी करते हुए तलवार और कुल्हाड़ी लहरा रहे थे। सिर तन से जुदा करने का नारा लगाने लगे। कहने लगे कि जो मेले में आयेगा उसकी अर्थी उठा देंगे। लोकनाथ का कहना है कि आपत्ति जताने पर आरोपियों ने उसे दौड़ा लिया। वहां उपस्थित लोगों ने बचाया। मुस्तफा सबकी अगुआई कर रहा था। आरोप लगाया कि ये बाहरी फंड पाते हैं और लालच देकर धर्म परिवर्तन कराते हैं। आरोपियों पर लामबंद होकर हमला करने, धार्मिक समारोह में प्रदर्शन, संविधान के प्रति निष्ठा न रखने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, शांति व्यवस्था में बाधा डालने, धमकी, मारपीट की धाराएं लगी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।