बांग्लादेश-पाकिस्तान के हिंदुओं के लिए बने अलग राष्ट्र
Varanasi News - प्रयागराज महाकुम्भ में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा 25 जनवरी को धर्म संवाद करेगा। इसमें प्रधानमंत्री मोदी से बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदुओं के लिए अलग राष्ट्र बनाने की मांग की जाएगी। यति नरसिंहानंद...
वाराणसी, मुख्य संवाददाता। प्रयागराज महाकुम्भ में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा 25 जनवरी को धर्म संवाद का आयोजन करेगा। इसमे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदुओं की रक्षा के लिए अविलंब सैन्य कार्रवाई करके दोनों देशों के हिंदुओं के लिए अलग राष्ट्र बनाने की मांग की जाएगी।
ये बातें शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर एवं श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने रविवार को यहां गोलघर स्थित पराड़कर स्मृति भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान में मारे जा रहे निर्दोष हिंदुओं की रक्षा के लिए भारत को पहल करनी ही होगी। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में होने वाले धर्म संवाद के मुख्य बिंदुओं पर समर्थन जुटाने के लिए वह संतों-महंतों से मिलने काशी आए हैं। उन्होंने कहा कि यदि अब भी हम नहीं चेते तो भारत में भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अब हमारा सबसे प्रमुख लक्ष्य सनातन वैदिक राष्ट्र की स्थापना है। सनातन वैदिक राष्ट्र संपूर्ण विश्व के प्रत्येक सनातनी का संरक्षण उसी तरह करेगा जैसे इजरायल प्रत्येक यहूदी का करता है। हर हिंदू को इस लक्ष्य के प्रति समर्पित करने का कार्य सनातन के धर्मगुरुओं का है, अगर धर्मगुरुओं ने धर्म रक्षा के इस कार्य को अपने हाथों में नहीं लिया तो वो धर्म के अपराधी होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे धर्मगुरु अपनी शक्ति को भूल गए हैं। उन्होंने स्वयं को राजनेताओं के समक्ष नतमस्तक कर लिया है। धर्मसत्ता को राजसत्ता का अनुगामी नहीं बल्कि उसका मार्गदर्शक बनना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।