Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीRelief Four times more people are healthy than new ones

राहत : नए संक्रमितों से चार गुना लोग स्वस्थ

लोगों की सजगता कहिए या शासन-प्रशासन की सख्ती। कुछ भी हो नतीजा सुखद है। अब कोरोना वायरस कमजोर पड़ रहा है। संक्रमितों की सख्या में लगातार कमी हो रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 18 May 2021 03:13 AM
share Share

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

लोगों की सजगता कहिए या शासन-प्रशासन की सख्ती। कुछ भी हो नतीजा सुखद है। अब कोरोना वायरस कमजोर पड़ रहा है। संक्रमितों की सख्या में लगातार कमी हो रहा है। सोमवार को नए संक्रमितों से चार गुना ज्यादा लोग स्वस्थ हुए। वहीं पिछले 24 घंटे में 239 लोगों के संक्रमित होने की रिपोर्ट है। जबकि स्वस्थ होने वाले 1032 लोग हैं। इस बीच दुखद यह कि पांच जानें भी चली गईं।

जिन लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई उनमें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती गांधीनगर नरिया निवासी 49 वर्षीय महिला, बीएचयू में भर्ती सिगरा निवासी 55 वर्षीय महिला, ईएसआईसी में भर्ती चोलापुर निवासी 65 वर्षीय महिला, हेरिटेज मेडिकल कॉलेज में भर्ती निराला नगर निवासी 42 वर्षीय अधेड़ और डीआरडीओ में भर्ती काजीसराय हरहुआ निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग हैं।

बीएचयू लैब से 8912 लोगों की रिपोर्ट सोमवार को आई है। इसमें जो 239 लोग पॉजिटिव मिले उनमें लोहराडीह के चार, लंका में सात, रामनगर के पांच, भेलूपुर के पांच, शिवपुर में सात, कमिश्नर आवास के चार, एडीजी आवास के एक, पहड़िया के पांच, मलदहिया में चार, बीएचयू के एक दर्जन लोग शामिल हैं। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों के भी एक-एक बाशिंदे संक्रमित हुए हैं।

आज 85 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

जिले में मंगलवार को 85 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। 45 वर्ष के ऊपर के लाभार्थियों को 61 केन्द्रों पर टीका लगेगा। 18 से 44 वर्ष के लाभार्थियों को 24 केन्द्रों पर टीका लगेगा। कोविशील्ड की दूसरी डोज अब 12 से 16 सप्ताह में लगेगी। इसके साथ ही छूटे हुये हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर जिन्होंने कोविशील्ड लगवाई है, 12 सप्ताह पूरे होने पर तथा जिन्होंने कोवैक्सीन लगवाई है 28 दिन पूरे होने पर दूसरी डोज़ अपने नजदीकी किसी भी केंद्र पर लगवा सकते हैं।

8458 लोगों को लगा कोरोना का टीका

जनपद में सोमवार को 8458 को टीका लगाया गया। इसमें 18 वर्ष से 44 वर्ष के 4831 व 45 वर्ष से ऊपर के 3627 लाभार्थियों को लगा टीका। वहीं पुलिस लाइन में कैंप लगाकर 78 पुलिसकर्मियों को टीका लगाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें