रेडक्रॉस रैपिड रिस्पॉन्स टीम बांट रही मेडिसिन किट
Varanasi News - डीएम कौशल राज शर्मा की पहल पर रेडक्रॉस सोसाइटी पिछले 12 दिन से शहर के विभिन्न इलाकों में कोविड पॉजिटिव मरीजों और कोविड लक्षणयुक्त व्यक्तियों को...
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
डीएम कौशल राज शर्मा की पहल पर रेडक्रॉस सोसाइटी पिछले 12 दिन से शहर के विभिन्न इलाकों में कोविड पॉजिटिव मरीजों और कोविड लक्षणयुक्त व्यक्तियों को ‘कोरोना मेडिसिन किट उपलब्ध करा रही है। रेडक्रॉस रैपिड रिस्पांस टीम ने पिछले दो सप्ताह में शहर के दशाश्वमेध, गोदौलिया, चौक, सोनारपुरा, भेलूपुर, लंका, सुन्दरपुर, महमूरगंज, सिगरा, कैंट, लहरतारा, मंडुवाडीह, मलदहिया, नई सड़क, चेतगंज, लहुराबीर, नदेसर, कबीरचौरा, मैदागिन, आदमपुरा, जैतपुरा, शिवपुर आदि क्षेत्र में अब तक 1550 किट वितरित की है। रेडक्रॉस सचिव डॉ. संजय राय ने बताया कि किट कोविड व संभावित कोविड मरीजों में बांटी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।