धोखे से उठा ले गये ट्रक, कटवा दिया
Varanasi News - सारनाथ में एक ट्रक मालिक ने फाइनेंस पर लिए गए ट्रक को धोखे से ले जाने और चालक के साथ मारपीट करने के मामले में रिकवरी एजेंटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ट्रक मालिक ने बताया कि उसकी फाइनेंस कंपनी ने...
सारनाथ, संवाददाता। फाइनेंस पर लिये गये ट्रक को धोखे से ले जाने, कटवाने और चालक से मारपीट में रिकवरी एजेंटों पर सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। तहरीर ट्रक मालिक ने दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देवरिया के गोरा जैन नगर निवासी दुर्गा सिंह ने बताया कि उन्होंने ट्रक खरीदने के लिए टाटा मोटर की वाराणसी शाखा के गोरखपुर स्थित सेल्स ऑफिस से फाइनेंस कराया था। कुल 28 लाख 76 हजार 965 रुपये का फाइनेंस हुआ था। इसमें से 27 लाख 95 हजार 580 रुपये का भुगतान किया जा चुका है। सारनाथ क्षेत्र के रिंग रोड से ड्राइवर ट्रक लेकर जा रहा था। सिगरा के विनायक प्लाजा निवासी गौरव दुबे, अभिषेक तिवारी और रोहित सहित दो अज्ञात लोग पहुंचे। ट्रक रुकवाकर चाभी ले ली। ड्राइवर ने विरोध किया तो मारपीट भी की। साथ ही बताया कि ट्रक नारायणपुर के पीसी पार्किंग यार्ड में खड़ा करा दिया जाएगा। काफी खोजबीन के बाद भी ट्रक नहीं मिला तो ट्रक मालिक वाराणसी के टाटा मोटर के फाइनेंस ऑफिस गया। वहां पर गौरव दुबे ने बताया कि ट्रक कटवा दिया गया है। अब कुछ भी नहीं मिलेगा। इस प्रकरण में स्थानीय पुलिस ने ट्रक मालिक की तहरीर पर तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।