कुर्ते पर लिखकर पहुंचा, मोदीजी, योगीजी रक्षा करें
फोटो: राजातालाब: अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा नहीं मिलने पर मंगलवार को कुर्ते पर...
वाराणसी। हिन्दुस्तान टीम
समाधान दिवस पर मंगलवार को राजातालाब तहसील में एक युवक ने फरियाद करने का अनूठा तरीका निकाला। इससे वह सबका ध्यान खुद केंद्रित करने में सफल भी रहा। कपसेठी निवासी अशोक कुमार दुबे अधिग्रहीत भूमि का मुआवजे दिलवाने के लिए अपने कुर्ते पर मोदी जी, योगी जी रक्षा करें लिखवाकर सुनवाई कर रहे एसडीएम मणिकंडन ए और एसएसपी अमित पाठक के सामने पहुंच गया। दोनों अधिकारियों ने उसकी बात सुनकर जल्द निस्तारण का भरोसा दिलाया। वहीं जिले में मंगलवार को तीनों तहसील में हुए समाधान दिवस में कुल 555 मामले आए। इनमें 28 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतें संबंधित विभाग को सौंप दी गई।
कपसेठी निवासी अशोक कुमार दुबे का आरोप था कि सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहीत की जा रही किसानों की भूमि का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। बाबतपुर-भदोही मार्ग के निर्माण के दौरान भूमि अधिग्रहण होने के बाद मैं उच्च न्यायालय गया, जहां से समस्या के निस्तारण का आदेश हुआ। डीएम मामले के निपटारे के लिए लोक निर्माण विभाग (´पीडब्ल्यूडी) को आदेश दिया था, लेकिन समस्या जस की तस है। हल्का का लेखपाल भी कमीशन मांग रहा है। उसकी समस्या सुनकर दोनों अधिकारियों उन्हें जल्द समाधान का भरोसा दिया। तहसील में कुल 250 मामले आए, जिनमें सात का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
पिंडरा तहसील सभागर में एसडीएम जयप्रकाश ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 97 शिकायतें आईं, जिनमें पांच का मौके पर समाधान हुआ। बड़ागांव निवासी जितेंद्र कुमार ने बिजली विभाग की ओर से एक कनेक्शन पर दो बिल भेजने तथा बकाए के रूप में 80 हजार का बिल भेजने का आरोप लगाया। जिसपर एसडीएम ने एक्सईएन को जांच के आदेश दिया। वही ताड़ी के निवर्तमान प्रधान राम जियावन गुप्ता ने ताड़ी-मकसूदन पट्टी मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास सड़क पर बन बड़े बड़े गड्ढे के जानलेवा साबित होने की शिकायत की। वही बूची की गीता देवी ने गांव के दो दबंग किस्म के लोगों के खिलाफ बेटी के साथ छेड़खानी करने की शिकायत की। इस पर एसडीएम ने सीओ से जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। इसके अलावा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई गई। इस दौरान सीओ अभिषेक पांडेय, तहसीलदार रामनाथ , बीइओ अशोक सिंह, एसडीओ राहुल सिंह समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। उधर सदर तहसील में एसडीएम प्रमोद कुमार पांडेय ने लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान 208 प्रार्थना पत्र मिले। इनमें 16 का मौके पर निस्तारण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।