Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीRe-polling 61 45 percent voting at five booths in Varanasi

पुनर्मतदान : वाराणसी के पांच बूथों पर 61.45 फीसदी वोटिंग

जिले के चोलापुर, बड़ागांव और पिंडरा ब्लॉक के पांच बूथों पर गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुनर्मतदान हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच पांचों...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 30 April 2021 03:04 AM
share Share

वाराणसी। हिन्दुस्तान टीम

जिले के चोलापुर, बड़ागांव और पिंडरा ब्लॉक के पांच बूथों पर गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुनर्मतदान हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच पांचों बूथों पर 61.45 फीसदी वोट पड़े। कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। बूथों पर सुबह ही वोटरों की लाइन लग गई थी। तीखी धूप के चलते दोपहर में इक्का-दुक्का लोग ही वोट डालने पहुंचे जबकि शाम चार बजे के बाद मतदान में तेजी आई। सुबह 11 बजे तक 32.52 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोपहर एक बजे तक 45.5 फीसदी और दोपहर तीन बजे तक 54 फीसदी मतदान हो चुका था।

चोलापुर में मवैया के बूथ संख्या 285 पर जिला पंचायत सदस्य के लिए 57.17 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी ब्लॉक के गरथौली ग्राम पंचायत में बूथ संख्या 65 पर बीडीसी पद के लिए हुए मतदान में 54.86 मतदाताओं ने वोट डाले। बड़ागांव के रायपुर ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 105 पर 63.69 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के मतपत्र बदल जाने के कारण पुनमर्तदान कराया गया है। गुरुवार को कुल 661 मतदाताओं में 421 के वोट पड़े जो 19 अप्रैल के मुकाबले 71 वोट कम हैं। 19 अप्रैल को 492 वोट पड़े थे।

सबसे अधिक मतदान पिंडरा के प्रसादपुर के दो बूथों 310 व 311 पर 70.06 फीसदी मतदान हुआ। प्रसादपुर में जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए मतदान हुए। यहां मतपेटिका के साथ छेड़छाड़ तथा पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट करने पर पुर्नमतदान कराया गया। यहां अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये थे।

पिंडरा ब्लॉक के इन्दरपुर में मतदान नौ को

पिंडरा। पिंडरा ब्लॉक के इन्दरपुर में ग्राम प्रधान पद पर नौ मई को मतदान होगा। यहां प्रधान पद के प्रत्याशी विजयेंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव की गोली मारकर हत्या के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव स्थगित कर दिया था। बीडीओ पिंडरा वीके जायसवाल ने बताया कि यहां 11 मई को मतगणना होगी। इसके पूर्व 30 अप्रैल को नामांकन, एक मई को नाम वापसी और उसी दिन प्रतीक चिन्ह का आवंटन होगा।

पास बनवाने को एजेंटों को करनी पड़ी मशक्कत

वाराणसी। पंचायत चुनाव में मतगणना के लिए गुरुवार को विभिन्न प्रत्याशियों के एजेंटों का पास बनाया गया। भीड़ के चलते ब्लॉक मुख्यालयों पर सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार दिखी। कर्मचारियों की कमी से भी काम बाधित हुआ।

चिरईगांव ब्लॉक पर 12 काउंटरों पर ही पास बनाए जाने से एजेटों को अधिक समय तक रूकना पड़ा। ब्लॉक परिसर का गेट भी 10 बजे की जगह 11 बजे खुला। जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट के लिए ब्लॉक सभागार में दो काउंटर खोले गए थे। लेकिन वहां सफाई कर्मी ही उपस्थित थे। दोनों काउंटरों पर पूरे दिन एआरओ नजर नहीं आये। निर्वाचन अधिकारी सुभाष मौर्य ने कहा कि कर्मचारियों की कमी है। किसी तरह काम चलाया जा रहा है। बताया कि कुछ एआरओ बीमार हैं और कुछ लोगों की अन्य जगह भी ड्यूटी लगी है। इसके चलते काउंटरों की संख्या कम की गयी है।

बड़ागांव ब्लॉक मुख्यालय पर पास बनवाने के लिए 13 तेरह काउंटर बने थे। सभी काउंटर पर एआरओ की ड्यूटी थी लेकिन किसी काउंटर पर 11 बजे के पहले पास नहीं बन सका। ब्लॉक के सहायक पंचायत अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि ब्लॉक में 13 न्याय पंचायत के अनुसार उतने ही काउंटर बनाये गए हैं। पिंडरा ब्लॉक पर पास बनवाने के लिए चार काउंटरों पर सुबह से लेकर शाम तक कतार लगी रही।गुरुवार को केवल फॉर्म जमा किये जा रहे थे। आरओ देवव्रत यादव ने बताया कि शुक्रवार को पास जारी होंगे।

-------------------------------------------------------------------

जिला पंचायत के पूर्व सदस्य का निधन

पिंडरा। सिंधोरा निवासी व जिला पंचायत के पूर्व सदस्य जितेंद्र चौहान का (50) की गुरुवार को निधन हो गया। उनकी एक सप्ताह से तबीयत खराब थी। सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित जितेंद्र का इलाज घर पर ही चल रहा था। गुरुवार को सुबह पौने पांच बजे वह बिस्तर पर मृत मिले। 25 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी हुई थी। उनके निधन पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने दुख व्यक्त किया है। उनकी अंतिम यात्रा में सुभासपा के जिलाध्यक्ष गणेश चौहान, उमेश राजभर, दिनेश राजभर, गुलाम मुहम्मद समेत पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें