Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीRajbhar Baburam and Krishna Patel appeared on a platform on the pretext of Sone Lal s birth anniversary

सोनेलाल की जयंती के बहाने एक मंच पर दिखे राजभर, बाबूलाल और कृष्णा पटेल

सोनेलाल पटेल की जयंती पर गुरुवार को वाराणसी में सुभासपा के अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर, जनअधिकारी मंच अध्यक्ष बाबूलाल कुशवाहा और अपना दल अध्यक्ष कृष्णा पटेल एक मंच पर नजर आए।...

Yogesh Yadav वाराणसी कार्यालय संवाददाता, Fri, 3 July 2020 12:29 AM
share Share

सोनेलाल पटेल की जयंती पर गुरुवार को वाराणसी में सुभासपा के अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर, जनअधिकारी मंच अध्यक्ष बाबूलाल कुशवाहा और अपना दल अध्यक्ष कृष्णा पटेल एक मंच पर नजर आए। सोनेलाल को याद करते हुए विधानसभा चुनाव का बिगुल भी फूंक दिया। तीनों दलों ने 2022 के चुनाव के लिए पहले ही 11 दलों के साथ भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया हुआ है।

बसहीं स्थित अपनादल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि राजनीतिक मतभेद के चलते सरकार से इस्तीफा दे दिया। अब 11 दलों की पार्टी एकजुट होकर 2022 के विधानसभा चुनाव में उतरेगी। अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। कहा कि 11 दलों के कार्यकर्ता निष्ठा के साथ कार्य करें तो किसी भी चुनाव में सफलता मिलनी तय है। वहीं जन अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग नहीं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। 

वहीं, सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान ओमप्रकाश राजभर, जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा और अपना दल कृष्णा गुट की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि आगामी चुनाव में छोटे दल बड़ी पार्टियों को टक्कर देंगे। जनता के मुद्दों पर बड़े दलों की सरकारें सफल नहीं हुई हैं अब छोटे दलों को मिलकर जिम्मेदारी निभानी है। 

ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में सरकार ने जनता की अपेक्षाओं के अनुसार काम नहीं किया है। ऐसे में प्रदेश में एक बेहतर विकल्प की जरूरत है। बाबू सिंह कुशवाहा ने बताया कि सोने लाल पटेल की कर्मभूमि पर उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम ये संकल्प मोर्चा करेगा। धीरे-धीरे ये पार्टी पहले उत्तर प्रदेश में फिर पड़ोसी राज्यों में चुनाव लड़ने की तैयारी के साथ अन्य बीजेपी विरोधी पार्टियों को मिलाने का काम भी करेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें