ट्रेनों के रद्द होने और मार्ग बदलने से बढ़ेगी दिक्कत
महाकुंभ के दौरान यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए प्रयागराज जंक्शन और रामबाग स्टेशनों का रीमॉडलिंग होगा। इससे कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी और कई के मार्ग में बदलाव किया गया है। 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक...
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। महाकुम्भ के दौरान यात्री सुविधा बढ़ाने और ट्रेनों के सुगम परिचालन के मद्देनजर प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों के यार्ड के रीमॉडलिंग होगी। इससे इस रूट पर की कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि कइयों के मार्ग में बदलाव किया गया है।
रेल प्रशासन के अनुसार 16 अक्तूबर को हापा से चलने वाली हापा-नाहरलगुन स्पेशल (गाड़ी संख्या-09525) निरस्त रहेगी। वहीं, 16 अक्तूबर तक चलने वाली रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-22535) बदले मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 5 मिनट रुकेगी। वहीं, 20 अक्तूबर तक बनारस-रामेश्वरम एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-22536) भी इसी मार्ग से चलेगी।
इसी तरह गोरखपुर-गोंडा रेलखंड स्थित डोमिनगढ़-जगतबेला के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और डोमिनगढ़ स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इससे 14 और 21 अक्तूबर को लालकुआं-वाराणसी सिटी स्पेशल (गाड़ी संख्या-05055) और 15 और 22 अक्तूबर को वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल (गाड़ी संख्या-05056) निरस्त रहेंगी।
परिवर्तित मार्ग: वाया छपरा-औड़िहार-कैंट-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल
- 14 से 16 और 23 से 27 अक्तूबर तक बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल और 13 से 15 तथा 22 से 26 अक्तूबर तक नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी
- 14 से 16 और 23 से 27 अक्तूबर तक दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल और 14 से 16 तथा 23 से 27 अक्तूबर तक नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल
- 13 से 15 और 22 से 26 अक्तूबर तक कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और 13 से 15 और 22 से 26 अक्तूबर तक अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस
वाया छपरा-औड़िहार-कैंट-अयोध्या कैंट-बाराबंकी
- 17 से 22 अक्तूबर तक बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल और 16 से 21 अक्तूबर तक नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी
- 17 से 22 अक्तूबर तक दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल और 17 से 22 अक्तूबर तक नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी
- 16 से 21 अक्तूबर तक कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और 16 से 21 अक्तूबर तक अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस
- 13 से 26 अक्तूबर तक हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस और 13 से 26 अक्तूबर तक काठगोदाम-हावडा एक्सप्रेस
- 15 और 22 अक्तूबर तक जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस
- 18, 21 और 25 अक्तूबर को आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस
- 19, 22, 26 अक्तूबर को नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
- 27 अक्तूबर को पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस
- नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 19 अक्तूबर को गोरखपुर-भटनी-मऊ-कैंट-प्रयागराज छिवकी होकर जाएगी।
जगतबेला पर नहीं रुकेगी कृषक
27 अक्तूबर को वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस 3 घंटे रीशेड्यूल होगी। वहीं, इस ट्रेन का 18 से 27 अक्तूबर तक जगतबेला स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।