Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsRailway s Mobile Unreserved Ticket System Boosts Revenue at Kumbh Mela

महाकुम्भ: भीड़ में एम-यूटीएस बना टिकट लेने का सुगम जरिया

Varanasi News - प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान रेलवे ने एम-यूटीएस जनरल टिकट प्रणाली को लागू किया। 24 जनवरी से 28 फरवरी के बीच, कैंट स्टेशन पर 28 कर्मचारियों ने विशेष मशीनों के माध्यम से टिकट बेचे। इससे रेलवे को 10.24...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 7 March 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ: भीड़ में एम-यूटीएस बना टिकट लेने का सुगम जरिया

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। प्रयागराज महाकुम्भ में रेलवे के एम-यूटीएस (मोबाइल अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम) जनरल टिकट लेने का बेहतर माध्यम बना। 24 जनवरी से 28 फरवरी तक कैंट स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया समेत अन्य प्रवेश द्वारों पर तैनात रेलवे के वाणिज्य विभाग के 28 कर्मचारियों को विशेष मशीन दी गईं। जिससे टिकट दिए गए। एम-यूटीएस से 27 फरवरी को अधिकतम 10.24665 लाख रुपये और 30 जनवरी को न्यूनतम 18035 रुपये की आय हुई।

दरअसल, प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान कैंट स्टेशन पर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ रही। यात्रियों के सापेक्ष जनरल टिकट काउंटरों और एटीवीएम की संख्या को देखते हुए वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को एम-यूटीएस मशीनें दी गईं। इससे यात्रियों को गेट पर ही टिकट मिल गए। आंकड़ों पर गौर करें तो एम-यूटीएस व्यवस्था लागू होने के बाद 24 जनवरी से 28 फरवरी तक टिकटों की बिक्री अधिकतम दस लाख तक भी पहुंची। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि यह व्यवस्था काफी कारगर रही। इससे जहां यात्रियों को टिकट लेने में सहूलियत हुई, वहीं रेलवे का राजस्व भी बढ़ गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें