जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर उठाए सवाल

कचहरी को पिंडरा ले जाने के विरोध में लहुराबीर में शनिवार को हुई सभा में वक्ताओं ने जिले के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर सवाल उठाये।  राधेश्याम सिंह की अध्यक्षता में हुई सभा में वक्ताओं ने...

वाराणसी कार्यालय संवाददाता Mon, 16 Oct 2017 02:44 PM
share Share

कचहरी को पिंडरा ले जाने के विरोध में लहुराबीर में शनिवार को हुई सभा में वक्ताओं ने जिले के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर सवाल उठाये। 

राधेश्याम सिंह की अध्यक्षता में हुई सभा में वक्ताओं ने कहाकि कचहरी का स्थानांतरण काशीवासियों के मिजाज के विपरीत है। ब्रिटिश काल में काशी नरेश ने बनारस क्लब, उद्यान विभाग, कमिश्नर कार्यालय और आवास के अलावा वर्तमान में स्थापित कचहरी की जमीन दी थी। इन सारी जमीनों को उन्होंने कचहरी बनाने के लिए दिया था। इसलिए कचहरी का विस्तार आसपास की जमीनों का अधिग्रहण कर किया जा सकता है। शहर से 35 किमी दूर कचहरी ले जाने से वकील और शहर की जनता परेशान होगी। लेकिन जनहित की बात करनेवाले जनप्रतिनिधि  मौन हैं।

सभा में सतनाम सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, उमाशंकर यादव, नवनीत सिंह, शांतनु त्रिपाठी, अखिलेश मिश्र, मंगलेश, हरिश्चंद्र मौर्य, बच्चा सिंह, सुनील यादव, मिथिलेश यादव, अमरदीप सिंह, मानिक चंद जायसवाल, दुर्गा प्रसाद आदि ने विचार व्यक्त किये। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें