Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsQueens College Alumni Meet Dharohar-24 to Honor Distinguished Guests and Establish Smart Class

क्वींस कॉलेज में स्मार्ट क्लास बनवाएंगे पुराछात्र

Varanasi News - वाराणसी के क्वींस कॉलेज में 25 दिसंबर को पुराछात्र परिषद का वार्षिक सम्मेलन 'धरोहर-24' आयोजित होगा। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक बिजय कुमार मौर्य और प्रधान आयकर आयुक्त डॉ. हरगोविंद सिंह को सम्मानित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 24 Dec 2024 09:59 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जगतगंज स्थित राजकीय क्वींस कॉलेज के पुराछात्र विद्यालय में एक नए स्मार्ट क्लास की व्यवस्था करेंगे। पुराछात्र परिषद का वार्षिक सम्मेलन ‘धरोहर-24 इस वर्ष भी 25 दिसंबर को आयोजित होगा। इस दिन कॉलेज के पूर्व छात्रों के साथ ही विशिष्टजनों का सम्मान और विविध आयोजन होंगे। इस साल पुरातन छात्र परिषद पुलिस महानिदेशक होमगार्ड्स बिजय कुमार मौर्य और प्रधान आयकर आयुक्त वाराणसी डॉ. हरगोविंद सिंह को सम्मानित करेगी। इसके साथ ही समाजसेवी संस्था सहृदय फाउंडेशन को भी सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष कॉलेज में एक स्मार्ट क्लास की व्यवस्था के साथ ही पुरातन छात्र परिषद दस अंत:वासी छात्रों की हास्टल फीस और कॉलेज के सौंदर्यीकरण में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करेगी। कार्यक्रम का समापन रात्रि भोज और पुराछात्र परिषद की आम सभा की वार्षिक बैठक के बाद होगा। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. सुमित श्रीवास्तव कॉलेज की भावी योजनाएं प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व कुलपति एकेटीयू प्रो. प्रदीप मिश्रा, डॉ. अजय पाण्डेय, प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव, आनंद मिश्रा, कमल श्रीवास्तव, डॉ. प्रमोद पाण्डेय, सुनील सिंह, इसरो के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम के निदेशक दिनेश सिंह, डॉ. धर्मजंग, डॉ. अशोक पाण्डेय, महामना कैंसर संस्थान के डॉ. बीके मिश्रा, डॉ जेपी सिंह, डॉ. डीएम गुप्ता, डॉ. अमिताभ पांडेय, डॉ. मुकेश उपाध्याय, योगेश श्रीवास्तव, नितिन द्विवेदी, डॉ. विश्वदेव मिश्रा आदि उपस्थित रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें