जेई संगठन और डिस्कॉम प्रबंधन आमने-सामने
Varanasi News - वाराणसी के भिखारीपुर में निजीकरण के खिलाफ महापंचायत का आयोजन करने को लेकर जूनियर इंजीनियर्स संगठन और डिस्कॉम प्रबंधन के बीच टकराव हुआ। प्रबंधन ने महापंचायत की अनुमति नहीं दी और मुख्य गेट बंद कर दिया,...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भिखारीपुर स्थित हाइडिल कॉलोनी में निजीकरण के विरोध में होने वाली महापंचायत पर जूनियर इंजीनियर्स संगठन और पूर्वांचल-डिस्कॉम प्रबंधन आमने-सामने आ गये हैं। प्रबंधन महापंचायत की अनुमति नहीं देने पर अड़ा है। जबकि, संगठन महापंचायत के लिए धरने पर बैठ गया है। इस पर प्रबंधन ने शनिवार की शाम हाइडिल कॉलोनी में कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाते हुए मुख्य गेट बंद कर दिया। इससे आवागमन ठप हो गया। लगभग तीन घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। हालांकि, बीच में कुछ वाहनों को छोटे गेट से बाहर किया गया। प्रबंधन की इस हरकत से कॉलोनी में रहने वाले परिवार में आक्रोश व्याप्त है। संगठन के पूर्वांचल सचिव नीरज बिंद ने बताया कि महापंचायत में 21 जनपदों के हजारों अवर अभियंता शामिल हो रहे हैं। इसकी सूचना पहले ही प्रबंधन को दे दी गई थी। इसके बाद भी प्रबंधन ने महापंचायत कार्यक्रम करने के लिए न तो रोक लगाने का कोई ओदश जारी किया और न ही अनुमति देने का। सूचना पर कई थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस के प्रयास से कुर्सी और अन्य सामाग्री गेट के अंदर किया गया।
दरसअल, जूनियर इंजीनियर्स संगठन की शनिवार को भिखारीपुर में बैठक हुई। इसमें 9 मार्च को डिस्कॉम मुख्यालय पर निजीकरण के खिलाफ होने वाली महापंचायत की चर्चा हो रही थी। इसकी भनक लगने पर डिस्कॉम प्रबंधन ने सर्तक हो गया। सिविल विभाग के अफसरों को बोलकर हाइडिल कॉलोनी का मुख्य गेट बंद करवा दिया। कॉलोनी में रहने वाले कई लोग गेट के बाहर खड़े रहे। इसकी जानकारी होने पर जेई संगठन में उबाल आ गया। मुख्य गेट पर ही धरना पर बैठ गए। इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।