Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsProtests Erupt After Laborer s Death in Chaubepur Police File Cases Against 18 Named and 150 Unknown

हाईवे पर पथराव और उपद्रव में 18 नामजद

Varanasi News - चौबेपुर के शाहपुर गांव में 25 दिसंबर को एक मजदूर की मौत के बाद लोगों ने वाराणसी-गाजीपुर हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया। पथराव में चौबेपुर थाने के दरोगा समेत दो लोग घायल हुए। पुलिस ने 18 नामजद और 150...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 28 Dec 2024 09:45 PM
share Share
Follow Us on

चौबेपुर, संवाद। चौबेपुर के शाहपुर गांव में 25 दिसंबर की शाम हादसे में मजदूर की मौत के बाद लोगों ने वाराणसी-गाजीपुर हाईवे जाम कर जमकर प्रदर्शन किया था। पथराव और उपद्रव में चौबेपुर थाने के दरोगा टुन्नू सिंह समेत दो लोग जख्मी हो गये थे। मामले में चौबेपुर पुलिस ने 18 नामजद और 150 अज्ञात पर बलवा, दंगा, मारपीट, धमकी, सरकारी काम में बाधा, 7- सीएलए एक्ट में केस दर्ज किया गया है।

घायल एसआई टुन्नू सिंह की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। बताया कि 25 दिसम्बर की शाम साढ़े सात बजे गोरखपुर-वाराणसी एनएच 31 पर वाराणसी की तरह जा रही एक कार से बाइक सवार में टक्कर हो गई। इसमें कोदोपुर निवासी मजदूर नत्थू राजभर की मौत हो गई थी। घटना के बाद लोगों ने जमकर बवाल किया था। जाम लगाकर पथराव और वाहन में तोड़फोड़ की थी। कार को पुलिस लेने गई तो हमला किया गया। चौबेपुर पुलिस ने कोदोपुर गांव निवासी रामाश्रय राजभर, धर्मेंद्र राजभर, सीजल, सोनू, बिंदु राजभर, रिंकू राजभर, राजन राजभर, शाहपुर निवासी सुरेंद्र पटेल, पारस, गोधन, चौबेपुर निवासी विशाल राजभर, बादल राजभर आदि पर केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें