Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsProtest Against Privatization by Power Corporation Employees in Varanasi

अवर अभियंताओं ने फुटपाथ पर लगाई चौपाल

Varanasi News - वाराणसी में निजीकरण के खिलाफ राज्य विद्युत परिषद के जूनियर इंजीनियरों ने प्रदर्शन किया। 21 जिलों के सदस्य भिखारीपुर स्थित डिस्कॉम मुख्यालय के बाहर एकत्रित हुए और प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाए। नेताओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 9 March 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
अवर अभियंताओं ने फुटपाथ पर लगाई चौपाल

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। निजीकरण के विरोध में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के सदस्यों ने रविवार को भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल डिस्कॉम मुख्यालय के बाहर फुटपाथ पर प्रदर्शन किया। इस दौरान 21 जिलों से जुटे संगठन के सदस्यों ने पावर कारपोरेशन प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। अवर अभियंताओं का धरना दिन में 11 बजे से शाम पांच बजे तक चला।

इस दौरान संगठन के केंद्रीय महासचिव और पूर्वांचल अध्यक्ष बलबीर यादव ने कहा कि प्रबंधन का तानाशाही रवैया लगातार जारी है। प्रबंधन ने औद्योगिक अशांति पैदा करने का प्रयास किया। संगठन के पूर्वांचल संरक्षक अवधेश मिश्रा ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र का निजीकरण होता है तो रोजगार के अवसर समाप्त हो जायेंगे। केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि निजीकरण करने से लोगों के जीवन के अधिकार को समाप्त कर देने जैसा है। महापंचायत की अध्यक्षता बलबीर यादव और संचालन नीरज बिन्द ने किया।

वहीं, पहले से पूर्व निर्धारित महापंचायत कार्यक्रम से एक दिन पहले शनिवार रात से भिखारीपुर स्थित विद्युत नगर का मुख्य गेट बंद करा दिया था। संगठन के किसी भी पदाधिकारी को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। पूछताछ करने के बाद लोगों को विद्युत नगर में जाने इजाजत दी जा रही थी। इसके चलते दो दिनों तक लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

कई थानों की बुलाई गई थी पुलिस

डिस्कॉम प्रबंधन की सूचना पर पुलिस दो दिन से ही मुख्य गेट पर पहरा दे रही थी। रविवार की सुबह कई थानों की पुलिस फोर्स बुला ली गई थी। पुलिस किसी को भी मुख्य गेट के सामने फटकने नहीं दे रही थी।

प्रदर्शन में यह रहे उपस्थित

केंद्रीय उपमहासचिव दीपक गुप्ता, उपेंद्र कुमार, सियाराम यादव, अभिषेक मौर्या, रामसिंह, नीरज बिन्द, शिवम चौधरी, प्रमोद यादव, अवधेश कुमार, शशांक चौबे, इंद्रेश यादव, आलोक कुमार, इन्द्रसेन यादव, विजय सिंह, आशुतोष लाहिरी, रामअवध यादव, देवेन्द्र उपाध्याय, राम सिंह, अभिषेक प्रजापति, पंकज जायसवाल, रवि चौरसिया, निर्भीक भारती, रोहित कुमार, मनीष राय, प्रमोद कुमार, अनिल शुक्ला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।