खरीदी गई जमीन कब्जा करने पर विरोध
Varanasi News - बजरडीहा के अंतरगृही परिक्रमा मार्ग स्थित सरायसुरजन बाबा मंदिर के पास की खरीदी गई जमीन पर कब्जा करने के दौरान शनिवार को दो पक्षों में विवाद हो गया।...
वाराणसी। हिन्दुस्तान संवाद
बजरडीहा के अंतरगृही परिक्रमा मार्ग स्थित सरायसुरजन बाबा मंदिर के पास की खरीदी गई जमीन पर कब्जा करने के दौरान शनिवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस भी कब्जा कराने पहुंची थी। लोगों ने विरोध करते हुए सुंदरपुर-खोजवा मार्ग जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे भेलूपुर इंस्पेक्टर अमित मिश्रा ने कोर्ट के आदेश की प्रति दिखाकर समझाया। कहा कि अगर आपत्ति है तो लोग कोर्ट जाएं।
पुलिस के मुताबिक कमच्छा निवासी राधा तिवारी मंदिर के निकट खरीदी जमीन पर कब्जे के लिए प्रयासरत थे। बाउंड्री टूट गई थी, जिसे स्थानीय लोग बनाने से मना करते थे। लोगों के विरोध पर वह कोर्ट चले गये थे। लोगों का आरोप था कि यह मंदिर की जमीन है। इसकी खरीद-बिक्री अवैध है। कोर्ट से राधा तिवारी के पक्ष में फैसला आने के बाद उनको कब्जा दिलाने का आदेश दिया गया था। इस क्रम में राधा तिवारी के पक्ष में पुलिस कब्जा कराने पहुंची थी। कब्जा के लिए निर्माण शुरू कराया गया। विरोध के बाद भी निर्माण कार्य बंद नहीं होने पर महिलाएं और पुरुष सुंदरपुर खोजवा मार्ग पर जाम करने पहुंच गये। करीब 15 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही। फिर सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।