हरिश्चंद्र घाट पर नये शवदाह स्थल का विरोध
Varanasi News - हरिश्चंद्र घाट के ऊपर नये शवदाह स्थल योजना का विरोध शुरू हो गया है। बुधवार को गोरखपुर से आए ऊर्जा गैसीफायर कंपनी के प्रतिनिधियों के सर्वेक्षण के...
वाराणसी। हरिश्चंद्र घाट के ऊपर नये शवदाह स्थल योजना का विरोध शुरू हो गया है। बुधवार को गोरखपुर से आए ऊर्जा गैसीफायर कंपनी के प्रतिनिधियों के सर्वेक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई। खास तकनीक से कम लकड़ी में अंतिम संस्कार के लिए प्लेटफॉर्म बनाने की योजना को लेकर सर्वेक्षण किया जा रहा था।
पार्षद राजेश यादव चल्लू ने कहा कि आबादी के बीच नया शवदाह गृह नहीं बनने दिया जाएगा। नदी किनारे इसे बनाया जाए या किसी अन्य स्थान पर प्रस्ताव तैयार किया जाए। स्थानीय निवासियों राजेश गुप्ता, राजेंद्र मांझी, बिल्लू यादव, कन्हैया यादव, गुरुदेव चौधरी, काशीनाथ शास्त्री, शामू यादव आदि ने इसका विरोध जताया। सीएनजी शवदाहगृह के नोडल अधिकारी अजय राम ने कहा कि बाढ़ के उच्चतम बिंदु से ऊपर जाकर नये शवदाह गृह का निर्माण होना है। मणिकर्णिका घाट के पास भी जगह नहीं मिली है। हालांकि आदि केशव घाट से आगे सराय मोहाना में भी स्थान चिन्हित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।