चाक और दोना पत्तल मशीन का वितरण
Varanasi News - वाराणसी में माटीकला और ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें 32 विद्युत चाक और 10 मोटराइज्ड दोना पत्तल मशीनें वितरित की गईं। इसका उद्देश्य कारीगरों के व्यवसाय को बढ़ावा देना और...

वाराणसी। माटीकला बोर्ड, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से शनिवार को जिला उद्योग केंद्र सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें 32 विद्युत चलित चाक, 10 मोटराइज्ड दोना पत्तल मशीन का वितरण किया गया। संयुक्त आयुक्त उद्योग वाराणसी मण्डल के उमेश कुमार सिंह तथा माटीकला बोर्ड के पूर्व सदस्य अजीत प्रजापति ने बताया कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य मिट्टी का उत्पाद बनाने वाले करीगरों एवं शिल्पियों के व्यवसाय में वृद्धि करने, कलाकारों की परम्परागत कला को संरक्षित करने तथा उनकी समाजिक सुरक्षा, आर्थिक सुदृढ़ता एवं तकनीकी विकास को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या थीं। इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी विनोद कुमार सिंह, गिरजा प्रसाद, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।