कुलपति को सौंपा ऑस्ट्रेलिया से मिला सम्मान
वाराणसी के प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी ने ऑस्ट्रेलिया के तीन शहरों में वेदांत और संस्कृत पर व्याख्यान देकर विश्वविद्यालय को सम्मान दिलाया। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने इसे विश्वविद्यालय की उपलब्धि...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संस्कृत और वेदांत पर ऑस्ट्रेलिया के तीन शहरों में व्याख्यान देकर लौटे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय को मिला सम्मान शनिवार को कुलपति को सौंपा। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने इसे विश्वविद्यालय परिवार के लिए उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि प्रो. रामकिशोर ने देववाणी संस्कृत एवं वेदांत का परचम लहराया है। प्रो. त्रिपाठी ने एक सप्ताह तक आस्ट्रेलिया के बीपीएस स्वामी नारायण संस्था की तरफ से हुए कार्यक्रमों में वेदांत दर्शन और सनातन धर्म पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि सिडनी, पर्थ और कैनबरा शहरों में आयोजित कार्यक्रमों में आस्ट्रेलिया के जिज्ञासुजनों ने वेदांत की अवधारणा के बारे में जाना। बताया कि ऑस्ट्रेलिया की संस्था की तरफ से उनके साथ ही संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति के लिए भी प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।