प्रो. आलोक राय को संविवि का भी मिला चार्ज
Varanasi News - राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त...
वाराणसी। प्रमुख संवाददाता
राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त चार्ज दिया है। वह 26 मई से इस दायित्व का निर्वाह तब तक करेंगे जब तक संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं हो जाती।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वर्तमान कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो जाएगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में नियमित कुलपति की नियुक्ति में कुछ समय लगने की संभावना है। नियुक्ति होने तक प्रो. आलोक राय को यहां के कुलपति की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।