3872 को आज मिलेगा घरौनी प्रमाण पत्र
Varanasi News - 18 जनवरी को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत वाराणसी में 3872 लोगों को आबादी जमीन का घरौनी प्रमाण पत्र मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम का शुभारंभ...
वाराणसी। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत 18 जनवरी को जनपद के 3872 लोगों को आबादी जमीन का घरौनी प्रमाण पत्र मिलेगा। इसका शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12.30 बजे दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। लाइव प्रसारण से लखनऊ से सीएम योगी आदित्यनाथ और जनपदस्तर पर कमिश्नरी सभागार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल सहित 300 लाभार्थी भी जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र दिया जाएगा। वहीं, तहसील, ब्लॉक और सम्बंधित गांवों में भी लाइव प्रसारण के बाद प्रमाण पत्र बांटा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।