निवेश में मिलने वाले लाभ और सुविधाएं बताईं
Varanasi News - वाराणसी में मंगलवार को पर्यटन नीति-2022 का प्रस्तुतीकरण हुआ। प्रमुख सचिव पर्यटन ने 33 श्रेणियों में 12 मेगा सर्किट के तहत उद्यमियों को निवेश के लाभों की जानकारी दी। अधिकतम 30% तक सब्सिडी का भी उल्लेख...

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। चौकाघाट में सांस्कृतिक संकुल परिसर स्थित उपनिदेशक पर्यटन कार्यालय में मंगलवार को पर्यटन नीति-2022 का प्रस्तुतीकरण हुआ। इसमें पर्यटन क्षेत्र और उद्योग से जुड़े लोगों को प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम ने कई जानकारियां दीं।
प्रस्तुतीकरण से पर्यटन नीति-2022 में 33 विभिन्न श्रेणी (होटल, रिसॉर्ट, फार्म स्टे, वेलनेस टूरिज्म, क्रूज आदि) में 12 मेगा सर्किट के तहत पर्यटन विभाग से उद्यमियों को निवेश में मिलने वाले लाभों और सुविधाओं की जानकारी दी गई। अधिकतम 30 फीसदी तक मिलने वाली सब्सिडी से भी अवगत कराया गया। प्रमुख सचिव ने पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस ओर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता, वाराणसी टूरिज्म गिल्ड एवं होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों समेत उपायुक्त उद्योग मोहन शर्मा, वीडीए, स्टॉम्प एवं पंजीयन विभाग के अधिकारी और विभिन्न होटलों के संचालक रहे। धन्यवाद उपनिदेशक पर्यटन राजेन्द्र कुमार रावत ने दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।