Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीPreparations for 42nd Convocation Ceremony at Sampurnanand Sanskrit University Reviewed by VC

कुलपति ने की 42वें दीक्षांत के लिए 19 समितियों की समीक्षा

वाराणसी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने की। उन्होंने 19 समितियों की प्रगति जानी और बेहतर तैयारी के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 10 Sep 2024 10:29 PM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों में लगी 19 समितियों के कार्यों की कुलपति ने मंगलवार को समीक्षा की। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने सभी समितियों को दी गई जिम्मेदारियों की प्रगति के बारे में जाना और बेहतर ढंग से तैयारी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि के नाम की घोषणा भी जल्द ही जाएगी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 26 सितंबर को आयोजित होगा। कुलपति ने इसके लिए पिछले सप्ताह ही 19 समितियों का गठन किया। इन समितियों को दीक्षांत स्थल की तैयारियों से लेकर प्रमाण पत्र, मेडल, स्वागत-सम्मान आदि की जिम्मेदारी दी गई है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय का यह महापर्व है। इसे सभी लोग मिलकर धूमधाम से मनाने के लिये संकल्पित भाव से तैयारी करें। सभी 19 समितियों के संयोजकों से कुलपति ने प्रगति जानने के साथ ही हर पहलू की समीक्षा की।

प्रो. शर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित होंगे, जिससे दीक्षांत में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि के नाम की घोषणा भी पहले ही कर दी जाएगी। बैठक में कुलसचिव राकेश कुमार, प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी, प्रो. हरिशंकर पाण्डेय, प्रो. जितेन्द्र कुमार, प्रो. सुधाकर मिश्र, प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी, प्रो. अमित कुमार शुक्ल, प्रो. शैलेश कुमार मिश्र, प्रो. राजनाथ, प्रो. हीरककांत चक्रवर्ती, प्रो. रमेश प्रसाद, प्रो. महेंद्र पाण्डेय, प्रो. शंभुनाथ शुक्ल, प्रो. दिनेश कुमार गर्ग, डॉ पद्माकर मिश्र आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें