Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPratipada festival celebrated at union places

संघ स्थानों पर मना वर्ष प्रतिपदा उत्सव

Varanasi News - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने मंगलवार को शहर के अलग-अलग संघ स्थानों पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा उत्सव मनाया। उन्होंने संस्थापक/आद्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 14 April 2021 03:11 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने मंगलवार को शहर के अलग-अलग संघ स्थानों पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा उत्सव मनाया। उन्होंने संस्थापक/आद्य सरसंघचालक डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार को परंपरा के अनुसार प्रणाम किया। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को डॉ. हेडगेवार की जयंती मनाई जाती है।

संत रघुवर नगर, लंका, लाजपत नगर, लहुराबीर, शिवाजी नगर, पाण्डेयपुर, शिवपुर, सुंदरपुर, बीएचयू आदि जगहों पर सुबह शाखाएं लगीं। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वयंसेवकों ने करीब एक घंटे तक संक्षिप्त कार्यक्रम किये। कोरोना संक्रमण को देखते हुए आरएसएस ने बड़े आयोजन पर रोक लगा दी थी। इसके चलते मंगलवार को पथ संचलन भी नहीं निकाला गया। संघ स्थानों पर ही लघु पथ संचलन हुआ। शाखा के बाद स्वयंसेवकों ने एक-दूसरे को नवसंवत्सर की शुभकामनाएं दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें