Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPower Outage Disrupts Electricity Department Services in Purvanchal

सर्वर डाउन होने से लौटे उपभोक्ता

Varanasi News - पूर्वांचल में मंगलवार को बिजली विभाग का सर्वर डाउन होने से कामकाज प्रभावित हुआ। ओटीएस रजिस्ट्रेशन में समय लग रहा था और बिजली बिल जमा करने में भी कठिनाई हो रही थी। डिस्कॉम प्रबंधन ने समस्या से अवगत...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 31 Dec 2024 11:27 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल में मंगलवार को बिजली विभाग का सर्वर डाउन होने से कामकाज प्रभावित रहा। सबसे ज्यादा असर चल रहा है। एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के रजिस्ट्रेशन पर पड़ा। ओटीएस में रजिस्ट्रेशन करने में घंटों समय लग रहा था। बिजली बिल जमा होने में काफी समय लग रहा था। इससे महीने के आखिरी दिन पूरे पूर्वांचल राजस्व कम आया। वहीं, सर्वर डाउन रहने की शिकायत के बाद भी डिस्कॉम प्रबंधन गंभीर नहीं हुआ। हालांकि, दावा किया है कि सर्वर डाउन रहने की समस्या से पावर कारपोरेशन प्रबंधन को अवगत करा दिया गया है। तकनीकी गड़बड़ी से समस्या आई है।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का सर्वर पिछले एक सप्ताह से खराब चल रहा है। सुबह से दोपहर तक विभागीय कार्य तो हुए। लेकिन स्पीड काफी धीमी थी। शाम चार बजे के आसपास सर्वर काफी स्लो हो गया। इससे ओटीएस करने के साथ बिजली बिल जमा करने में परेशानी हो रही थी। बताया जाता है कि कई उपभोक्ता बिना ओटीएस कराए लौट गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें