डाकघरों से समय से पार्सल वितरण हो सुनिश्चित
Varanasi News - वाराणसी में मंडल प्रमुखों की समीक्षा बैठक में पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने सभी डाकघरों में पार्सल बुकिंग और वितरण को न्यूनतम समय में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में बलिया, जौनपुर और...

वाराणसी। बनारस क्षेत्र के अंतर्गत मंडल प्रमुखों की समीक्षा बैठक में पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने कहा कि सभी डाकघरों में पार्सल बुकिंग, वितरण को न्यूनतम समय में पूरा किया जाए। शुक्रवार को कैंट प्रधान डाकघर में बैठक में मंडल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए यह निर्देश दिया। बनारस के दो प्रधान डाकघरों के अलावा बलिया, जौनपुर एवं गाजीपुर के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने पिछले वर्ष सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया। इनमें सहायक निदेशक एमएम हुसैन, सहायक अधीक्षक पल्लवी, मंडल प्रमुख दिलीप, हर्षित, आशुतोष, अंगद, प्रकाश, सौरभ कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।