पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षा 23 दिसंबर से
Varanasi News - वाराणसी में पॉलिटेक्निक के विषम सेमेस्टर की परीक्षा 23 दिसंबर से शुरू होगी। पहले यह परीक्षा 20 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन तारीख में बदलाव किया गया है। परीक्षा 13 जनवरी तक चलेगी और इसमें एक राजकीय...
वाराणसी, संवाददाता। पॉलिटेक्निक के विषम सेमेस्टर की परीक्षा 23 दिसंबर से शुरू होगी। 20 दिसंबर से ही परीक्षा होनी थी, लेकिन तारीख में बदलाव किया गया है। परीक्षा 13 जनवरी तक चलेगी। जिले में एक राजकीय और 22 निजी पॉलिटेक्निक कॉलोजों के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक सुंदरपुर में परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। कोर्स पूरा कराने के साथ छात्राओं को विषय दोहराने और तैयारी करने का मौका दिया गया है। कोर्स पूरा नहीं होने के कारण परीक्षा की तारीख में तीन बार बदलाव किया गया। नवंबर मे परीक्षा की प्रस्तावित तारीख दिसंबर के प्रथम सप्ताह में तय की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।