लखनऊ जा रहे शिक्षा मित्रों को ट्रेन से जाने पर रोका, हंगामा
वरुणा एक्सप्रेस से लखनऊ जा रहे शिक्षा मित्रों को रोकने पर कैंट रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा हुआ। बाद में शिक्षा मित्रों के दबाव में जीआरपी-आरपीएफ को छोड़ना पड़ा। हालांकि जौनपुर एवं अन्य स्थानों पर...
वरुणा एक्सप्रेस से लखनऊ जा रहे शिक्षा मित्रों को रोकने पर कैंट रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा हुआ। बाद में शिक्षा मित्रों के दबाव में जीआरपी-आरपीएफ को छोड़ना पड़ा। हालांकि जौनपुर एवं अन्य स्थानों पर शिक्षा मित्रों की संख्या ट्रेन में इतनी ज्यादा हो गई कि दूसरे स्टेशनों पर पुलिस चाहकर भी उन्हें नहीं उतार पायी।
सोमवार को लखनऊ में आयोजित धरना प्रदर्शन में हजारों की संख्या में बनारस समेत आसपास के जिले से शिक्षा मित्र बस एवं ट्रेन से रवाना हुए। बनारस से संचालित होने वाल वरुणा एक्सप्रेस से जाने के लिए भोर में चार बजे सैकड़ों की संख्या में शिक्षा मित्र पहुंच गए। ट्रेन 4.50 पर रवाना होने वाली थी।
उसी समय जीआरपी-आरपीएफ ने जांच शुरू की। हर बोगी में शिक्षा मित्रों को देख उतारने लगे। जिसका विरोध शिक्षा मित्रों ने शुरू कर दिया। कुछ ही देर में अन्य बोगियों में बैठे शिक्षा मित्रों ने हंगामा शुरू कर दिया और इस जिद पर अड़ गए कि टे्रन आगे नहीं जाने देंगे। शिक्षा मित्रों के दबाव पर जीआरपी बेवस नजर आयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।