430 कछुओं के साथ तस्कर गिरफ्तार
Varanasi News - वाराणसी, संवाद। मंडुवाडीह पुलिस ने एक तस्कर के पास से ब्लैक टेरापिन इंडियन रूपड़
वाराणसी, संवाद। मंडुवाडीह पुलिस ने एक तस्कर के पास से ब्लैक टेरापिन इंडियन रूपड़ लागर समेत कई प्रजातियों के 430 कछुए बरामद किए हैं। वह इनको एक हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक की कीमत में बेचता था। कछुए कई राज्यों के तालाबों,नदियों से लाए जाते थे। पुलिस उससे उसके साथियों और गिरोह के बारे में भी पता कर रही है।
थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया कि यूपी व आस-पास के राज्य इन दिनों कछुआ तस्करों का अड्डा बन रही है। तस्कर विभिन्न राज्यों से कछुए लाकर यहां बेच रहे हैं। शनिवार को लहरतारा चौकी इंचार्ज पवन यादव ने मुखबीर की मदद से कुख्यात कछुआ तस्कर को लहरतारा स्थित गेट संख्या 4 से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह एक बड़ा बैग अपनी पीठ पर व एक बैग अपने दाहिने हाथ में लेकर खड़ा था। उसकी पहचान बख्तियार नगर थाना मलिहाबाद लखनऊ निवासी रविन्द्र कुमार उर्फ रवन के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से ब्लैक टेरापिन, इंडियन रूपड़, लागर समेत कई प्रजातियों के चार सौ तीस कछुए बरामद किए हैं। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।पुलिस के अनुसार ये ट्रेन से तस्करी न करके बसों के माध्यम से तस्करी करता है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि ट्रेन में चेकिंग ज्यादा होती है जबकि बसों में बिल्कुल नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।