हेड कांस्टेबल से जमीन के नाम पर 18 लाख की धोखाधड़ी
Varanasi News - रोहनिया पुलिस ने सारनाथ में डायल 112 के हेड कांस्टेबल द्वारा 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी अमलेश ने कथित तौर पर संजीव कुमार यादव से जमीन बेचने का वादा किया और पैसे...
रोहनिया, संवाद। सारनाथ में तैनात डायल 112 के हेड कांस्टेबल से जमीन दिलाने के नाम पर 18 लाख की धोखाधड़ी में रोहनिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। चांदपुर (मंडुवाडीह) निवासी अमलेश पर केस दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी मूल रूप से बिहार के बेतिहा जिले के रुपवलिया चंद्रहा का निवासी है।
हेड कांस्टेबल संजीव कुमार यादव ने बताया कि एक परिचित के जरिये अमलेश से मुलाकात हुई। अमलेश ने बताया कि दफ्फलपुर गांव में उसकी जमीन है। वह बेचना चाहता है। हेड कांस्टेबल ने जमीन की जांच पड़ताल कराई तो वह अमलेश की ही थी। इसके बाद हेड कांस्टेबल संजीव कुमार यादव ने बैंक से लोन लेकर, बचत और कुछ रिश्तेदारों से मांग कर 18 लाख रुपये अमलेश को दिये। जमीन रजिस्ट्री की बात पर कही, इसके बाद अमलेश का नंबर ही बंद हो गया। काफी तलाश के बाद भी कहीं नहीं मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।